जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन


रिपोर्ट-राजा कुमार
जदिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रविवार को मिडिल स्कूल जदिया के परिसर में 84 वां ञिमूर्ति शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया इससे पहले श्रद्धालुओं ने झांकियों के साथ पदयात्रा निकाली जो बाजार मुख्यालय होते हुए मिडिल स्कूल  जदिया पहुंचकर महोत्सव का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक कुल देव सिंह, अनिल कुमार रूबी कुमारी सरिता कुमारी ने किया!
 बीके सिमरन ने कहा कि जन-जन को ईश्वरीय संदेश प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का ज्ञान हम सब मनुष्य आत्माओं  तब पहुंच जाएं आने वाले निकट भविष्य में सत्य की देवी स्वराज का स्थापन हो जाए ताकि हम सभी मनुष्य आत्माएं देव आत्माओं के समान सुख शांति प्रेम दया आनंद और पवित्रता से भरपूर हो जाएं जिससे हमारा भारतवर्ष धन्य धन्य बन जाएं मौके पर अंजलि पारो दिनेश शांति लाडली निर्मला ज्योति शकुंतला शांति पूजा मनोज आदि शामिल थे।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

झारखंड: सुलभ शौचालय न होने से लोगों को हो रही परेशानी

स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए डी.आई. जी, बरेली एवं पूर्व मंत्री, video देखिये