नगर पंचायत मारो में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टे वितरण किये है।
बेमेतरा:- नगर पंचायत मारो में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत नजूल पट्टा एक हजार वर्ग फीट से कम वाले एकचलिस हितग्रही को वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एस डी एम श्री दिलेराम डहीरे नवागढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई कुर्रे उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी पार्षदगण बेनलाल भागवत लखन बेजी जांगड़े व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी व हल्क का पटवारी श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत कोटवार सुरेश संतोष और समस्त ग्राम वासियों के बीच संपन हुआ!
Comments
Post a Comment