प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासो का विभागीय सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम भुजपुरा में की खुली बैठक!

कासगंज -  सिढ़पुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत भुजपुरा मे वित्तीय वर्ष 2018-19   2019-20 मे कराये गये मनरेगा द्वारा विकास कार्य जैसे इंटरलाकिंग/सी सी/नाली खड़ण्जा गूल खुदाई सम्पर्ग मार्ग और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासो  का विभागीय सोशिल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम सभा की खुली बैठक मे दस्तावेज व कार्यों की लम्बाई चौड़ाई व किस कामपर कितनी धनराशि खर्च हुई येसब सोशिल ऑडिट टीम के बी आर पी विशाल पाण्डेय खुली बैठक मे जनता के सामने अभिलेखो का ऑडिट किया!
जिसमे कुछ लोगोने  नये आवासों व मनरेगा जॉव कार्डो की मांग की बैठक की अध्यक्षता मनरेगा जॉब कार्ड धारक सोनपाल सिंह ने की बैठक मे उपस्थित ग्राम प्रधान रीना देवी ने जनता से अपील की आपलोग अपने हक और अधिकारों के लिऐ अपनी आवाज उठाएंगे तभी आपके गांव का विकास होगा तभी आपको सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा बैठक मे मौजूद रोजगार सेवक सुनील कुमार  ग्रीश चंद्र अमरसिंह ओमकार पुष्पेंदर केदार ममता देवी शांति देवी वबिता मधुमाला राधा सोनेलाल निसार खां मोहम्मदराज लोचनसिंह रामगोपाल रामजीत विजय एवं समस्त ऑडिट टीम के सदस्य मौजद रहे ! 

रिपोर्टर
(दिल्ली क्राईम प्रैस)
सुबोध गुप्ता, (एरिया एडवाइजर) 

Comments

Popular posts from this blog

एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News