युवा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, मारवाड़ी युवा मंच की साधारण सभा

बेंगलूरु. मारवाड़ी युवा मंच स्टार्स बेंगलूरु शाखा की साधारण सभा की बैठक रविवार को जेसी रोड स्थित एक निजी होटल में हुई। 
शुभारंभ मंच अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव नितेश टिबरेवाल, कोषाध्यक्ष मनीष गोल्याण, पूर्व अध्यक्ष सुशील बंसल एवं रौनक कुम्मत ने किया। शुरुआत मयुम स्टार्स अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद 9 सूत्रीय एजेंडा उपस्थित सदस्यों को वितरित किया गया। बैठक में आनंद सबके लिए, नारी शक्ति, कैंसर जांच को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना, अंग दान एवं रक्तदान को बढ़ावा देना, अमृतधरा, मेडिकल सुविधा आदि पर चर्चा की गई। उपस्थित कर्नाटक प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील बंसल ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न सेवा प्रकल्पों के बारे में सदन को बताया। सदन में उपस्थित मयूम स्टार्स के मुख्य सलाहकार रवि सिंघानिया ने बताया की युवा वर्ग को सामाजिक कार्यो में और अधिक बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में अंकुर धानुका एवं निशा धानुका ने बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट करवाया। संचालन ऋषभ सर्राफ ने किया। कार्यक्रम के अंत में अंकुर एवं निशा धानुका को पौधे देकर सम्मानित किया गया। नितेश टिबरेवाल ने आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News