ग्राम सभा ने हाथ किये खडे नही बनेगा सामुदायिक शौचालय


फतेहपुर(आलोक गौड)।जनपद के जीटी रोड चौडगरा कस्बे में युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग को लेकर के मुख्यमंत्री सीएम पोर्टल में अपनी मांग रखी थी।

व्यापारी, दुकानदार,यात्री,राहगीरों की सुविधा सहूलियत के लिए सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग किया था।जिस पर ग्राम सभा हरसिंहपुर ने शौचालय बनाए जाने से हाथ खड़े कर लिए है।हवाला दिया है कि भूमि उपलब्ध नहीं है जिससे शौचालय नही बनाया जा सकता है। आपको बताते चलें कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने की बात कही है जिसके बाद ग्राम सभा ने शौचालय बनाए जाने से हाथ खड़े कर लिए हैं। मामला मलवा विकासखंड के हरसिंहपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत चौडगरा कस्बे का है

जहां पर सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की लंबे समय से क्षेत्रीय लोगों सहित समाजसेवी मांग करते आए हैं।पंचायती राज अधिकारी को भेजे गए पत्र में ग्राम पंचायत हरसिंहपुर के ग्राम विकास अधिकारी पवन चौरसिया ने बताया है की ग्राम सभा में भूमि उपलब्ध नहीं है जिससे सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की प्रक्रिया को प्रारंभ नहीं किया जा सकता है। युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ का कहना है कि सामुदायिक शौचालय बनना अत्यंत आवश्यक है जिससे क्षेत्रीय लोगों सहित कस्बा वासियों को भी राहत मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News