प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूडा स्वास्थ्य व जांचें उपचार निशुल्क कराए
फफूडा, मेरठ - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूडा स्वास्थ्य मेला लगा जिसमें लखनऊ से आए डायरेक्टर साहब ने कहा आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगेगा जिसमें टीवी मलेरिया डेंगू दिमाग बुखार कुष्ठ रोग संबंधित जांचें व उपचार निशुल्क कराए जाएंगे और जिसमें तथा उन्होंने आशाओं तथा आंगनवाड़ियों को निर्देश दिया कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एवं उनके उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर लाएं !
ज्योति मैडम ने कहा यूपी सरकार का एक ही सपना स्वस्थ प्रदेश स्वच्छ प्रदेश हो अपना इसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए काॅमन सर्विस सेंटर की संचालक अमरजीत ने कहा प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डन कार्ड इसमें 500000 का स्वास्थ्य बीमा है, इस आयोजन में आशा पारुल रानी तथा आंगनवाड़ी रेनू वर्मा और अमरजीत रीना रेनू श्याम सिंह नेहा मनीष सर्वती इत्यादि उपस्थित थे ! आशा मधुबाला रीना पारुल रानी रेनू कश्यप राजेन्द्र री सुंदरी सीमा देवी और आंगनवाड़ी राजेश रेनू वर्मा अमिता चांदनी
ज्योति मैडम ने कहा यूपी सरकार का एक ही सपना स्वस्थ प्रदेश स्वच्छ प्रदेश हो अपना इसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए काॅमन सर्विस सेंटर की संचालक अमरजीत ने कहा प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डन कार्ड इसमें 500000 का स्वास्थ्य बीमा है, इस आयोजन में आशा पारुल रानी तथा आंगनवाड़ी रेनू वर्मा और अमरजीत रीना रेनू श्याम सिंह नेहा मनीष सर्वती इत्यादि उपस्थित थे ! आशा मधुबाला रीना पारुल रानी रेनू कश्यप राजेन्द्र री सुंदरी सीमा देवी और आंगनवाड़ी राजेश रेनू वर्मा अमिता चांदनी
Comments
Post a Comment