सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश में स्टूडेंट फेडरेशन ने दी पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश -  आज दिनांक 14/2/2020 को छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए मेरा देश मेरा, वैलेंटाइन टाइटल के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में एस एफ आई मेरा देश मेरा वैलेंटाइन नाम से पुलवामा के शहीदों को याद कर रही है 
शहीदों को याद करते हुए हमारा संगठन यह मांग करता है कि पुलवामा हमले की न्यायिक जांच करवाई जाए, पैरा मिलिट्री फोर्सेज के शहीद हुए जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए , पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को पेंशन की सुविधा दी जाए, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को घर के परिवारों को सरकार द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जाए।
संगठन के जिला मंत्री सौरभ मिश्र और जिला अध्यक्ष सैफ अली खान ने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के सहादत के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए । एक तरफ मौजूदा सरकार सेना के नाम पर वोट की राजनीति करती है दूसरी तरफ सेना के अंदर जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं उस पर बजट खर्च करने से कतराती है देश के शहीदों को सम्मान करो CAA, NRC के नाम पर देश को बांटना बंद करो यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
 सभा में मुख्य रूप से शशांक पांडे, राजीव तिवारी, जुल्फिकार अहमद, अंकित यादव, सूरज यादव ,महेश मौर्या, उत्कर्ष, विवेक कुमार, तब्बू खान, बृजेश यादव,एहसान खान, सलीम खान, अब्दुल, रज्जाक खान, सरताज खान, तौहीद अहमद, यासीन खान ,खादिम अंसारी, हरिओम, रोहित सोनकर, जगदंबा तिवारी,आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर
श्यामसुंदर चौहान
(दिल्ली क्राईम प्रैस) 
रायगढ़, छत्तीसगढ़


Comments

Popular posts from this blog

एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News