एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News



आप सभी साथियों को सूचित किया जाता हैं कि अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र LDC, RAILWAY, DELHI POLICE , IAS, IPS, PCS, या CGL की तैयारी करना चाहते है दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी और समाज कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र पाल गौतम जी के अथक प्रयास से दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री योजना के तहत प्रतिष्ठित संस्थान में निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करा रही है। इसमें 7 से 9 माह तक पढ़ाया जाएगा साथ ही 2500 रुपये मासिक महीने तक स्टेशनरी खर्च दिया जाएगा।
आप वैसे तो बहुत गुड मॉर्निंग गुड़ नाईट का मैसेज भेजते है। इसको भेजे ताकि ज़रूरतमंद छात्रों की मदद हो सके।
ये Sc/St के छात्रों के लिए है"
ये आयोग द्वारा निर्देशित संदेश है।

संर्पक करें।
सोहन लाल निमौरे
सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण बोर्ड
दिल्ली सरकार
दूरभाष : 9654783082

Comments

  1. Sir Apse contact📞 karna chahta hoon but but apki call nahi lagti hai

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News