लोकगीत व आल्हा सुनने के लिए क्षेत्रीय लोगों की उमड़ी भीड़
फतेहपुर(आलोक गौड)।महाशिवरात्रि के अवसर पर चल रहे मेला मे आल्हा सम्राट लल्लू बाजपेई के शिस्यो को सुनने के लिए मेला प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।इसमें हास्य कलाकार ने अपनी प्रस्तुतियो से सबको गुदगुदाया।मलवा विकास खंड के पहुर गांव के झारखंडेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष की तरह आल्हा गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहुर,जलाला,अलीपुर,चौडगरा, मौहार,साई,रावतपुर,रामपुर,मझिलेगांव, पधारा,मवइया आदि विभिन्न गांवों के लोग आल्हा सुनने के लिए पहुंचे।हास्य कलाकार समीर शुक्ला व वीर रस से ओत प्रोत आल्हा गायन में माधवगढ़ की लड़ाई का गायन सुन श्रोताओं की भुजाएं जोश से फड़क उठी।।
आल्हा सम्राट लल्लू बाजपेयी के शिष्या स्वेता सिंह द्वारा गाया गया
बड़े लड़ैया महोबे वाले खनक-खनक बाजी तलवार...जोशीले गायन को दूर दराज से आई श्रोताओं की भीड़ ने जमकर खूब सराहा।आल्हा सुनने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे।यह कार्यक्रम मेला मालिक इंद्रपाल सिंह गौतम ने आयोजित किया था।उन्होने कहा क्षेत्र मे लोप हो रहे लोकगीतों में वीर रस का आल्हा गायन लोक गीतों की बिधा में अपना एक विशेष मुकाम रखता है।किंतु धीरे-धीरे लोकगीतों का विलोपन होता जा रहा है और इसी लिए उन्होने भातीय संस्कृति के वीर रस गाथा
आल्हा गायन को सहेजने और संरक्षित करने के लिए यह बीड़ा उठाया है की प्रतिवर्ष वह आल्हा करवाते है।कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक,पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा,समाजसेवी लल्ला सिंह ठाकुर,कथावाचक आचार्य रामजी पाण्डेय,बच्चा सिंह,ग्राम प्रधान गणेश दिक्षित,लवकुश,मानसिंह,युवा नेता संगम सिंह तोमर,प्रभात सिंह,कामता प्रसाद पाण्डेय आदि रहे।
आल्हा सम्राट लल्लू बाजपेयी के शिष्या स्वेता सिंह द्वारा गाया गया
बड़े लड़ैया महोबे वाले खनक-खनक बाजी तलवार...जोशीले गायन को दूर दराज से आई श्रोताओं की भीड़ ने जमकर खूब सराहा।आल्हा सुनने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे।यह कार्यक्रम मेला मालिक इंद्रपाल सिंह गौतम ने आयोजित किया था।उन्होने कहा क्षेत्र मे लोप हो रहे लोकगीतों में वीर रस का आल्हा गायन लोक गीतों की बिधा में अपना एक विशेष मुकाम रखता है।किंतु धीरे-धीरे लोकगीतों का विलोपन होता जा रहा है और इसी लिए उन्होने भातीय संस्कृति के वीर रस गाथा
आल्हा गायन को सहेजने और संरक्षित करने के लिए यह बीड़ा उठाया है की प्रतिवर्ष वह आल्हा करवाते है।कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक,पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा,समाजसेवी लल्ला सिंह ठाकुर,कथावाचक आचार्य रामजी पाण्डेय,बच्चा सिंह,ग्राम प्रधान गणेश दिक्षित,लवकुश,मानसिंह,युवा नेता संगम सिंह तोमर,प्रभात सिंह,कामता प्रसाद पाण्डेय आदि रहे।
Comments
Post a Comment