पहाड़ी गांवों को उजाड़ने से बचाने को लेकर बैठक आयोजित
गैर राजनीतिक संगठन उत्तराखंड नवनिर्माण सेना के गंगा मंथन प्रकोष्ठ द्वारा 15 फरवरी 2020 को व्यापार मंडल सभागार मालिनी मार्केट कोटद्वार में पिछड़े पहाड़ों के उजाड़ते गांव वे पहाड़ में केंद्र सरकार द्वारा चकबंदी कराने को लेकर एक सभा हुई सभा में उपस्थित प्रवेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष महानगर महेंद्र पाल सिंह रावत उपाध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी संयोजक गंगा मंथन मोनू सैफ वे कुमारी हर्षिता आदि ने अपने विचार विमर्श रखें।
Comments
Post a Comment