डिजिटल पत्रकार संघ की अहम बैठक संपन्न, शशी चौबे व अशोक कनौजिया को चुना गया संरक्षक - Indian Public News App

डाला सोनभद्र (सुऐब खान) -  डिजिटल पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक अशोक कनौजिया के आवास पर संपन्न हुआ जिसमें संगठन को आगे बढ़ाने तथा हर पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही गई।
पत्रकारो को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से शशी चौबे ने कहा कि आज के समय में सभी पत्रकार साथियों को एकजुट होना आवश्यक है इसलिए डिजिटल पत्रकार संघ का गठन किया गया है।इस संगठन में आने वाले समय में हर क्षेत्र से पत्रकार को एकजुट किया जाएगा तथा युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा तथा 14मार्च कि बैठक मे कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।यह बैठक मिथिलेश भारद्वाज की अध्यक्षता में की गई जिसमें कार्यकारिणी के गठन को लेकर विगत 2 महीने से चल रहे  मंथन के बाद आज सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से  जनपद न्यूज लाइव के शशि चौबे वह क्राइम जासुस के अशोक कनौजिया को संरक्षक बनाया गया । वही अशोक कनौजिया ने कहा कि संगठन का विस्तार और मजबूती करना हमेशा मेरा लक्ष्य रहेगा। इस मौके पर डिजिटल पत्रकार संघ के मिथिलेश भारद्वाज अशोक कनौजिया अर्जुन सिंह संजय केसरी अनिल कुमार सुनील कुमार पाठक हरि ओम मनोज कुमार सहित तमाम पत्रकार अपनी अपनी राय रखते हुए संगठन के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने की सहमति जताई गयी।

रिपोर्टर
सुऐब खान
डाला, सोनभद्र

Comments

Popular posts from this blog

एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News