यू.एस.एस.फाउंडेशन ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच बांटी गई खुशियां। - Indian Public News

वाराणसी, उत्तर प्रदेश -   संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा सेंटर माधोपुर, सिगरा, वाराणसी में संस्था के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य मास्टर अरव कांत श्रीवास्तव जी पुत्र श्री अमितेश श्रीवास्तव जी ने अपने  जन्मदिन के अवसर पर  बच्चों के बीच स्टेशनरी कॉपी, किताब, कटर, रबड़, पेंसिल तथा मिठाई को बच्चों के बीच बांटा गया। संस्था ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
 संस्था सचिव शशि शंकर पटेल जी ने बताया। कि संस्था में उनका सहयोग सदैव मिलता है। वह समय-समय पर सदैव बच्चों के बीच खुशियां बांटते रहते हैं। तथा संस्था में अतिआवश्यक सामान को समय-समय पर प्रदान करते रहते हैं। संस्था के द्वारा पढ़ाए जा रहे। बच्चे में हो रहे। लगातार परिवर्तन को देखकर वह बहुत ही खुश हैं।
उन्होंने कहा कि संस्था का कार्य बहुत ही सराहनीय है। जिसमें हम सब लोग को मिलकर पढ़ाए जा रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे वह आगे चलकर देश और समाज के कर्णधार बन सके। वह अपने कार्यों से सारे देश और समाज को प्रकाशित कर सकें। इस रमणीय कार्यक्रम में अमित प्रकाश यादव, सरोज देवी दीदी तथा नीलम गुप्ता दीदी भी उपस्थित रही।


Comments

Popular posts from this blog

एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News