महाशिवरात्रि को लेकर कोतवाली शाहाबाद में हुई अमन कमेटी की मीटिंग

 शाहबाद/रामपुर| नगर कोतवाली में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज गणमान्य नागरिकों की एक मीटिंग बुलाई गई यह मीटिंग आगामी महाशिवरात्रि को लेकर की गई थी।  महाशिवरात्रि पर भोले विभिन्न नदियों से जल लाकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों पर चढ़ाते हैं जिससे उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।विभिन्न पवित्र नदियों से जल लाने वाले भोलों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसी उद्देश्य को लेकर आज यह मीटिंग बुलाई गई थी । मीटिंग में वेद प्रकाश शर्मा जी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अपवाह या गलत व्यवहार किसी से ना करें और यह त्यौहार खुशी पूर्वक मनाएं। शावेज खान और सलीम कुरैशी ने भी अपने शब्दों में त्योहारों को मिलजुलकर बनाने की एक दूसरे से अपील की ।रेखा रानी शर्मा , रेनू श्रीवास्तव, सलीम कुरेशी, भूकन लाल, शावेज खान,  मुकेश गुप्ता, अन्नु रावत, वेद प्रकाश शर्मा, राजकुमार सागर, अखलाक अंसारी, अनवार प्रधान,  मुनाजिर मियां, एसएचओ नरेंद्र त्यागी, एस आई इंद्रेश कुमार, एसआई अजीत सिंह , ढकिया चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे । मीटिंग का कुशल संचालन मुकेश कुमार गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट-
राजीव भटनागर 
          Area Advisor
         
 BVC646522


Comments

Popular posts from this blog

एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News