बाह के शहीद चौराहे पर नम आँखों से पुलवामा के शहीदों को लोगों ने दी श्रद्धांजलि
आगरा - पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बाह के शहीद चौराहे पर लोग एकत्रित हुए। व्हाइट वॉलेंटियर एनजीओ तथा टीम भारतीय द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने मोमबत्तियां भी जलाईं।
इस दौरान लोगों का यही कहना था कि सरकार शहीदों के परिवारों को नज़रअंदाज़ ना करे। कार्यक्रम में सुशील भदौरिया, मुदासिर हुसैन , दुर्गेश, प्रवीन, प्रतीक शर्मा बब्लू भारतीय आदि लोग मौजूद रहे।
इस दौरान लोगों का यही कहना था कि सरकार शहीदों के परिवारों को नज़रअंदाज़ ना करे। कार्यक्रम में सुशील भदौरिया, मुदासिर हुसैन , दुर्गेश, प्रवीन, प्रतीक शर्मा बब्लू भारतीय आदि लोग मौजूद रहे।
अमरीश शाक्य
मोबाइल नंबर 8923232251
ईमेल sameerkumar192@gmail.com
Bvc558230
Comments
Post a Comment