आंखों का निशुल्क ऑपरेशन शिविर 4 मार्च को समदड़ी क्षेत्र के खंडप गांव में - Indian Public News
समदड़ी (शैतान माली ) - क्षेत्र के खंडप गांव में महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में 4 मार्च को आंखों का निशुल्क जांच व ऑपरेशन शिविर आयोजित होगा|संस्था के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपालाल जैन ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडप परिसर मैं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित शिविर में चिकित्सक द्वारा रोगियों की जांच करेंगे|ऑपरेशन योग्य मरीजों का शयन कर उनका निशुल्क ऑपरेशन करेंगे !
रिपोर्टर
शैतान माली
समदड़ी
Comments
Post a Comment