वंचित विकलांग लोगो को क्षेत्र के ब्लॉक मे साइकिल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ - Indian Public News
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (दुर्गेश विश्वकर्मा) - आज ब्लाक बहरिया मैं विकलांगों को साइकिल वितरण किया गया जिसमें कई गांव के विकलांगों ने मिलकर हिस्सा लिया परेड मैदान में आए माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन में जो भी विकलांग बाकी रह गए थे या छूट गए थे !
उनको आज ब्लाक बहरिया में समस्त विकलांगों को ट्राई साइकिल अधिकारियों के माध्यम से बांटा गया
जो भी विकलांग आज ब्लॉक बहरिया में अपने रिसिविंग के साथ आए थे वह अपने अपने गांव के सेक्रेटरी से संपर्क करके ट्राई साइकिल प्राप्त किया साथ ही में अधिकारियों ने ट्राई साइकिल देते समय सभी विकलांगों का फोटो निकाला और साइन भी करवाया और वहां पर मौजूद रहे भारतीय समर्पित दल के जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा विकलांगों की मदद करते हुए और दुर्गेश विश्वकर्मा ने यह बताया कि हम चाहे जिस पार्टी से हूं हमें यह मायने नहीं रखता है जो भी काम अच्छा करें नाम उसी का होता है आज ब्लाक बहरिया में बहुत शांति पूर्वक विकलांगों को साइकिल वितरण किया गया !
Comments
Post a Comment