Posts

Showing posts from March, 2020

एक ज़रूरी सूचना अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिल्ली में - Indian Public News

Image
आप सभी साथियों को सूचित किया जाता हैं कि अनुसूचित जाति(SC) एवं अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्र LDC, RAILWAY, DELHI POLICE , IAS, IPS, PCS, या CGL की तैयारी करना चाहते है दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी और समाज कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र पाल गौतम जी के अथक प्रयास से दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री योजना के तहत प्रतिष्ठित संस्थान में निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करा रही है। इसमें 7 से 9 माह तक पढ़ाया जाएगा साथ ही 2500 रुपये मासिक महीने तक स्टेशनरी खर्च दिया जाएगा। आप वैसे तो बहुत गुड मॉर्निंग गुड़ नाईट का मैसेज भेजते है। इसको भेजे ताकि ज़रूरतमंद छात्रों की मदद हो सके। ये Sc/St के छात्रों के लिए है" ये आयोग द्वारा निर्देशित संदेश है। संर्पक करें। सोहन लाल निमौरे सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण बोर्ड दिल्ली सरकार दूरभाष : 9654783082

यू.एस.एस.फाउंडेशन ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच बांटी गई खुशियां। - Indian Public News

Image
वाराणसी, उत्तर प्रदेश -   संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा सेंटर माधोपुर, सिगरा, वाराणसी में संस्था के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य मास्टर अरव कांत श्रीवास्तव जी पुत्र श्री अमितेश श्रीवास्तव जी ने अपने  जन्मदिन के अवसर पर  बच्चों के बीच स्टेशनरी कॉपी, किताब, कटर, रबड़, पेंसिल तथा मिठाई को बच्चों के बीच बांटा गया। संस्था ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया।  संस्था सचिव शशि शंकर पटेल जी ने बताया। कि संस्था में उनका सहयोग सदैव मिलता है। वह समय-समय पर सदैव बच्चों के बीच खुशियां बांटते रहते हैं। तथा संस्था में अतिआवश्यक सामान को समय-समय पर प्रदान करते रहते हैं। संस्था के द्वारा पढ़ाए जा रहे। बच्चे में हो रहे। लगातार परिवर्तन को देखकर वह बहुत ही खुश हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का कार्य बहुत ही सराहनीय है। जिसमें हम सब लोग को मिलकर पढ़ाए जा रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे वह आगे चलकर देश और समाज के कर्णधार बन सके। वह अपने कार्यों से सारे देश और समाज को प्रकाशित कर सकें। इस रमणीय कार्यक्रम में अमित प्रकाश यादव...

सीतामढ़ी, बिहार में 7th कक्षा की बच्ची बनी डीएम, थानेदार को दी सस्पेंड करने की चेतावनी - Indian Public News

Image
सीतामढ़ी, बिहार  ( फेसबुक से ) -  बिहार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सीतामढ़ी प्रशासन ने एक अनोखा कदम उठाया. महिला दिवस से ठीक पहले प्रशासन की ओर से 'मीट योर कलेक्टर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम और एसपी ने स्कूली लड़कियों को एक दिन के लिए अपने कुर्सी पर बैठाया.  अनिल कुपूर की  मशहूर फिल्म नायक की कहानी से जुड़ा हुआ एक दृश्य तब देखने को मिला. जब समाहरणालय में 'मीट योर कलेक्टर' कार्यक्रम में आई सरकारी स्कूल की बच्चियों को डीएम ने न सिर्फ उन्हें डीएम-एसपी की कुर्सी पर बैठाया बल्कि कुछ समय के लिए पद की जबाबदेही और कार्यों से रूबरू होने का अवसर भी दे दिया. सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने 7th क्लास की बच्ची को कुछ घंटों के लिए डीएम बनाया. इसके बाद डीएम साहिबा बच्चियों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गईं. जहां उन्होंने उनमें से एक  बच्ची को एसपी भी बना दिया. सरकारी स्कूल की गरीब छात्रा भी एसपी  बनते ही अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर ही दी.  उसने एक फरियादी की समस्या सुनते ही तुरंत थानाध्यक्ष को फोन कर ठीक से क...

कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। - Indian Public News

Image
सावधान: ------------------ ★ सर्दी बिल्कुल नही होने दें । ★ जुकाम बुखार आते ही क्रोसिन एडवांस सुबह दोपहर शाम को 1-1 गोली 2 बार लेवें। ●-●-● ★ विक्स का इन्हेलर पास में रखें। ★ रात सोते समय नाक कान गले और माथे पर विक्स लगावें। ★ज्यादा जरूरी लगे तो  Duonase इनहेलर लेवें। ★Homeopathic medicine Influenzinum 200 की एक ड्राप हफ्ते में एक बार सोने से पहले आधा कप पानी में डाल कर ले, ये बहुत सेफ preventive  है।  ★लापरवाही बिल्कुल नही करें। ★ डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। कोरोना वायरस उज्जैन और अन्य जगहों पर दस्तक दे चुका हैं। सरकारी मशीनरी संभावित संकट से निपटने के लिए चुपचाप तैयारी में जुट गई है। हम लोगों को भी सावधानी बरतना होगी। ध्यान रखने की बात है कि चीन से भारत की बड़ी सीमा लगती है। मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, आसाम, सिक्किम, भूटान के रास्ते चीन के साथ हम लोगों की आवाजाही लगी ही रहती है। □🙏□ चॉकलेट , आइसक्रीम,  कोल्ड ड्रिंक,  कोल्ड कॉफी,  फास्ट फूड,  ठंडा दूध,  बासी मीठा दूध,  बड़ा पाव,  बेकरी की बनी चीजें,  पेस्टी...

PM मोदी ने कहा- सोशल मीडिया छोड़ने पर कर रहा हूं विचार, तो राहुल गांधी ने दे डाली यह सलाह... Indian Public News

Image
नई दिल्ली ( सचिन शिवालिया ):    प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सोमवार देर शाम ट्वीट कर कहा कि रविवार से वह सभी सोशल  मीडिया अकाउंट्स को बंद करने की सोच रहे हैं.  इसके बाद ट्विटर पर कमेंट की बाढ़ आ गई. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसे लेकर उन्हें सलाह दे दी.  कांग्रेस सांसद ने प्र धानमंत्री मोदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट   शेयर करते हुए लिखा, 'नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं.' इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को आगे जानकारी दूंगा.  रिपोर्टर सचिन शिवालिया मेरठ, उत्तर प्रदेश

आंखों का निशुल्क ऑपरेशन शिविर 4 मार्च को समदड़ी क्षेत्र के खंडप गांव में - Indian Public News

Image
समदड़ी ( शैतान माली )  -    क्षेत्र के खंडप गांव में महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में 4 मार्च को आंखों का निशुल्क जांच व ऑपरेशन शिविर आयोजित होगा|संस्था के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपालाल जैन ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडप परिसर मैं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित शिविर में चिकित्सक द्वारा रोगियों की जांच करेंगे|ऑपरेशन योग्य मरीजों का शयन कर उनका निशुल्क ऑपरेशन करेंगे ! रिपोर्टर शैतान माली समदड़ी

वंचित विकलांग लोगो को क्षेत्र के ब्लॉक मे साइकिल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ - Indian Public News

Image
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ( दुर्गेश विश्वकर्मा )  -  आज ब्लाक बहरिया मैं विकलांगों को साइकिल वितरण किया गया जिसमें कई गांव के विकलांगों ने मिलकर हिस्सा लिया परेड मैदान में आए माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन में जो भी विकलांग बाकी रह गए थे या छूट गए थे ! उनको आज ब्लाक बहरिया में समस्त विकलांगों को ट्राई साइकिल अधिकारियों के माध्यम से बांटा गया जो भी विकलांग आज ब्लॉक बहरिया में अपने रिसिविंग के साथ आए थे वह अपने अपने गांव के सेक्रेटरी से संपर्क करके ट्राई साइकिल प्राप्त किया साथ ही में अधिकारियों ने ट्राई साइकिल देते समय सभी विकलांगों का फोटो निकाला और साइन भी करवाया और वहां पर मौजूद रहे भारतीय समर्पित दल के जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा विकलांगों की मदद करते हुए और दुर्गेश विश्वकर्मा ने यह बताया कि हम चाहे जिस पार्टी से हूं हमें यह मायने नहीं रखता है जो भी काम अच्छा करें नाम उसी का होता है आज ब्लाक बहरिया में बहुत शांति पूर्वक विकलांगों को साइकिल वितरण किया गया ! 

समदड़ी , बाड़मेर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर का आयोजन कर समाज को जागरूक किया - Indian Public News

Image
समदड़ी, बाड़मेर ( शैतान माली ) -    राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा की ओर से आयोजित पंचायत समिति मुख्यालय समदड़ी में नालसा विधिक सेवा शिविर का आयोजन हुआ  प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा देवेन्द्र कछवाहा ने सम्बोधित में उन्होंने कहा कि सभी को आत्म चिंतन करना चाहिए। आज हमारा समाज कहां जा रहा है। इसके लिए आत्म चिंतन आवश्यक है। उन्होंने खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट, प्लास्टिक मुक्त भारत, भू्रण हत्या, दहेज प्रताडना आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके लिए सजग रहने की आवश्यकता है। साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। इससे जहां खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को सबक मिल सके। वहीं प्लास्टिक जैसी हानिकारक वस्तु से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभाव से बचा जा सके। साथ ही पशुओं को भी बचाया जा सके। भू्रण हत्या एवं दहेज प्रताडना के मामलों में महिलाओं को जागृत होना चाहिए तथा इनको को रोकने केलिए महिलाओं की सहभागिता जरूरी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  ने कहा कि गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों क...