Posts

Showing posts from February, 2020

हाथरस जिले के खेरिया गांव में माध्यमिक विद्यालय में सभी बच्चों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया - Indian Public News

Image
हाथरस, उत्तर प्रदेश (अमित पचौरी) - जनपद के खेरिया गांव में प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक सांस्कृतिक प्रोग्राम के जरीये समाज को जागरूक करने के कोशिश की एवं सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं वहां पर मौजूद अतिथिगण एवं मा. मुनमुन जी नेता ने सभी बच्चो का गौरव बढ़ाया एवं बच्चों के सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी !  रिपोर्टर अमित पचौरी (कान्हा रावत सेना जिला उपाध्यक्ष)  हाथरस

सबसे अधिक बांटी जाएगी वॉकिंग स्टिक व कान की मशीन - Indian Public News

Image
प्रयागराज ( दुर्गेश विश्वकर्मा )  -  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सबसे अधिक वॉकिंग स्टिक बुजुर्गों में बांटी जाएगी। उसके बाद कान की मशीन का वितरण होगा। सबसे कम मोर्टराइज ट्राई साइकिल की संख्या है। साढ़े 26 हजार लोगों में 50 हजार से अधिक उपकरण का वितरण किया जाएगा। कुल 26 हजार पांच सौ 26 लोगों में 50 हजार 508 उपकरण बांटे जाएंगे। मतलब, कुछ लोगों को दो-दो तो कुछ लोगों को तीन-तीन उपकरण दिए जाएंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड मैदान में दिव्यांगजनों को उपकरण बांटने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में छह नए विश्व रिकॉर्ड भी बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री इसके साक्षी भी बनेंगे। इस कार्यक्रम में दस हजार से अधिक दिव्यांगों को उपकरण बांटा जाएगा। इसके अलावा 16 हजार से अधिक बुजुर्गों को जरूरी उपकरण दिए जाएंगे। दिलचस्प ये है कि इनमें तकरीबन सभी बुजुर्गों को वॉकिंग स्टिक दी जाएगी। प्रशासन की ओर जो लिस्ट बनी है उनमें 15 हजार 28 बुजुगों को वाकिंग स्टिक मिलेगी। इसके बाद सबसे अधिक कान की मशीन का वितरण होगा। जिन्हें कम सुनाई पड़ता है उन्हें कान की मशीन दी जाएगी। ऐसे लोगों की संख्या 11 हजार 22...

सोनभद्र से विरेश सिंह बने महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष - Indian Public News

Image
ओबरा सोनभद्र  ( सुऐब खान ) -    स्थानीय गांधी मैदान में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक के आहूत की गई | अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने करते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन कर सर्वसम्मति से निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | इस दौरान संरक्षक उमाशंकर सिंह, अरविन्द सिंह, रमेश सिंह, संजीव सिंह का चयन किया गया |  सदैव स्वच्छ राजनीति की दरकार-विरेश सिंह  वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विरेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सभासद विकास सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया | सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष विरेश सिंह ने कहा कि सजातीय बंधुओं समेत समाज के किसी भी वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना ही अहम कर्तव्य होगा, निरन्तर समाज के प्रति पुरी दक्षता से कार्य करते हुए महासभा का गौरव बढ़ाने को प्रयासरत रहने को संकल्पित हैं | वर्तमान पीढ़ी को राजनैतिक दृष्टिकोण के सही मानकों पर कार्य करने के दिशा निर्देशन की नितान्तता पर विशेष बल दिया जाना चाहिए ताकि एक स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज की स्थापना की जा सके | जिला प्रमुख महासचिव विपिन सिंह कश्यप ...

बहुजन समाज पार्टी मुखिया सुश्री मायावती बामसेफ संगठन के काम से खफा दिखीं - Indian Public News

Image
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ( शिव शंकर ) -  बहुजन वालिंटियर फोर्स और बामसेफ में भी कैंची चलाकर अब जिले में दो की जगह एक संयोजक कर दिया। यूपी में दो सेक्टर का प्रभारी मुख्य सेक्टर प्रभारी और एक मंडल का प्रभारी सेक्टर प्रभारी कहलाएंगे। बीएसपी ने एक तरह से दलित, पिछड़ी जाति और मुस्लिम को साथ रखने का सोशल इंजिनियरिंग फॉर्म्युला अपनाया है।   बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती संगठन के काम से खफा दिखीं। उन्होंने 2022 में फतह के लक्ष्य के साथ यूपी में संगठन की ओवरहालिंग कर डाली।  जिला, विधानसभा, सेक्टर और बूथ तक की सभी कमिटियां भंग कर दी। जिला स्तर से जोन इंचार्ज का पद समाप्त कर दिया। जिला स्तर पर संगठन का नया स्वरूप मीटिंग में शामिल एक पदाधिकारी के मुताबिक मायावती ने अब जिलाध्यक्ष और महासचिव एससी या ओबीसी बनेगा।  अगर अध्यक्ष एससी का होगा तब महासचिव ओबीसी का रहेगा। उपाध्यक्ष माइनारिटी का रहेगा।  जिले में जितने विधानसभा क्षेत्र हैं, उतने ही जिला सचिव/ जिला प्रभारी बनेंगे।  ये अपने विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करेंगे।  विधानसभा क्षेत्र की रिजर्...

अपना दल यस ने गरीबों के मसीहा महान संत गाडगे का जन्म दिवस मनाया - Indian Public News

Image
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ( शिव शंकर ) - समाज सुधारक गरीबों के मसीहा महान संत गाडगे के  जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अपना दल यस के तत्वधान में  जिला कार्यालय सहसो गोल चौराहे पर बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।  उनकी फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!  साथ में जिला अध्यक्ष अपना दल यस गंगापार भानु पटेल जी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस आदरणीय जवाहरलाल पटेल जी जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मंच दिनेश पासी (रमेश पटेल भावी ब्लॉक प्रमुख) प्रमोद मौर्या जी व अन्य रिपोर्टर शिव शंकर प्रयागराज

डिजिटल पत्रकार संघ की अहम बैठक संपन्न, शशी चौबे व अशोक कनौजिया को चुना गया संरक्षक - Indian Public News App

Image
डाला सोनभद्र ( सुऐब खान ) -  डिजिटल पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक अशोक कनौजिया के आवास पर संपन्न हुआ जिसमें संगठन को आगे बढ़ाने तथा हर पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही गई। पत्रकारो को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से शशी चौबे ने कहा कि आज के समय में सभी पत्रकार साथियों को एकजुट होना आवश्यक है इसलिए डिजिटल पत्रकार संघ का गठन किया गया है।इस संगठन में आने वाले समय में हर क्षेत्र से पत्रकार को एकजुट किया जाएगा तथा युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा तथा 14मार्च कि बैठक मे कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।यह बैठक मिथिलेश भारद्वाज की अध्यक्षता में की गई जिसमें कार्यकारिणी के गठन को लेकर विगत 2 महीने से चल रहे  मंथन के बाद आज सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से  जनपद न्यूज लाइव के शशि चौबे वह क्राइम जासुस के अशोक कनौजिया को संरक्षक बनाया गया । वही अशोक कनौजिया ने कहा कि संगठन का विस्तार और मजबूती करना हमेशा मेरा लक्ष्य रहेगा। इस मौके पर डिजिटल पत्रकार संघ के मिथिलेश भारद्वाज अशोक कनौजिया अर्जुन सिंह संजय केसरी अनिल कुमार सुनील कुमार पाठक हरि ओम मनोज कुमार सहित तमाम पत...

जिला अम्बेडकर, उत्तर प्रदेश में धुमधाम से मनाया गया वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम - Indian Public News

Image
अंबेडकरनगर -  अंबेडकरनगर विकासखंड जहांगीरगंज में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर बरजी शिक्षा क्षेत्र जहांगीर गंज में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,  इस मौके पर मुख्य अतिथि हरि प्रसाद चतुर्वेदी ,प्रतिभा सिंह ,चंद्र प्रकाश पांडे ,द्वारिका प्रसाद ,अजय पांडे, अध्यक्ष अनिरुद्ध तिवारी, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश पांडे ,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अखिलेश सिंह ,एएमसी अध्यक्ष योगेंद्र विद्यालय परिवार में , जगदंबा प्रसाद शुक्ला, आशुतोष, विजय शंकर वर्मा ,महिपाल, हरिवंश ,अमितेश सिंह ,सरिता यादव  एवं उपमा मिश्रा आदि लोगों ने शिक्षा को बेहतर बनाने पर कई तरह के सुझाव प्रकट किए कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती उषा राय ने बताया कि स्कूल की समस्याओं की तरफ अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया गया है इस मौके पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया तथा अंत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रिपोर्टर - अमित मांझी अम्बेडकरनगर, उत्तर प्रदेश

भीम आर्मी भारत एकता मिशन संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद जी 23 फरवरी 2020 को भारत बंद आवाहन किया !

Image
जय भीम जय भीम आर्मी चलो हापुड     चलो हापुड      चलो हापुड                  #भारत_बन्द                  23 फरवरी स्थान :- मेरठ तिराहा बाबा साहब प्रतिमा के पास  समय :- सुबह 10:00 बजे  भीम आर्मी भारत एकता मिशन संस्थापक बडे भैया चंद्रशेखर आज़ाद जी 23 फरवरी 2020 को भारत बंद आवाहन किया गया है भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला हापुड उ०प्र० की यूनिट भारत बंद का समर्थक करती हैं जिला हापुड बंद कर के समर्थक कर किया जाऐगा  भीम आर्मी हापुड यूनिट ज्यादा ज्यादा से संख्या मे पहुँच कर भारत बंद में समर्थक करे सभी बहुजन समाज के संगठन और पार्टी भी भारत बंद में समर्थक दे और अपने अधिकारो की लडाई लडे  जय भीम                   जय भीम आर्मी  चलो हापुड|     चलो हापुड|       चलो हापुड  सुबह 10:00 बजे  स्थान मेरठ तिराहा बाबा साहब की प्रतिमा पर...

लोकगीत व आल्हा सुनने के लिए क्षेत्रीय लोगों की उमड़ी भीड़

Image
फतेहपुर ( आलोक गौड )।महाशिवरात्रि के अवसर पर चल रहे मेला मे आल्हा सम्राट लल्लू बाजपेई के शिस्यो को सुनने के लिए मेला प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।इसमें हास्य कलाकार ने अपनी प्रस्तुतियो से सबको गुदगुदाया।मलवा विकास खंड के पहुर गांव के झारखंडेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष की तरह आल्हा गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहुर,जलाला,अलीपुर,चौडगरा, मौहार,साई,रावतपुर,रामपुर,मझिलेगांव, पधारा,मवइया आदि विभिन्न गांवों के लोग आल्हा सुनने के लिए पहुंचे।हास्य कलाकार समीर शुक्ला व वीर रस से ओत प्रोत आल्हा गायन में माधवगढ़ की लड़ाई का गायन सुन श्रोताओं की भुजाएं जोश से फड़क उठी।। आल्हा सम्राट लल्लू बाजपेयी के शिष्या स्वेता सिंह द्वारा गाया गया बड़े लड़ैया महोबे वाले खनक-खनक बाजी तलवार...जोशीले गायन को दूर दराज से आई श्रोताओं की भीड़ ने जमकर खूब सराहा।आल्हा सुनने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे।यह कार्यक्रम मेला मालिक इंद्रपाल सिंह गौतम ने आयोजित किया था।उन्होने कहा क्षेत्र मे लोप हो रहे लोकगीतों में वीर रस का आल्हा गायन लोक गीतों की बिधा में अपना एक विशेष मुकाम रखता...

ग्राम सभा ने हाथ किये खडे नही बनेगा सामुदायिक शौचालय

Image
फतेहपुर ( आलोक गौड )।जनपद के जीटी रोड चौडगरा कस्बे में युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग को लेकर के मुख्यमंत्री सीएम पोर्टल में अपनी मांग रखी थी। व्यापारी, दुकानदार,यात्री,राहगीरों की सुविधा सहूलियत के लिए सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग किया था।जिस पर ग्राम सभा हरसिंहपुर ने शौचालय बनाए जाने से हाथ खड़े कर लिए है।हवाला दिया है कि भूमि उपलब्ध नहीं है जिससे शौचालय नही बनाया जा सकता है। आपको बताते चलें कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने की बात कही है जिसके बाद ग्राम सभा ने शौचालय बनाए जाने से हाथ खड़े कर लिए हैं। मामला मलवा विकासखंड के हरसिंहपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत चौडगरा कस्बे का है जहां पर सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की लंबे समय से क्षेत्रीय लोगों सहित समाजसेवी मांग करते आए हैं।पंचायती राज अधिकारी को भेजे गए पत्र में ग्राम पंचायत हरसिंहपुर के ग्राम विकास अधिकारी पवन चौरसिया ने बताया है की ग्राम सभा में भूमि उपलब्ध नहीं है जिससे सामुदायिक शौचालय के निर्माण ...

महाशिवरात्रि पर्व था कल, काशी विश्वनाथ महादेव, मंदिर में लगी भक्तों की कतार - इंडियन पब्लिक न्यूज़

Image
  भदोही , ( सौरभ कुमार श्रीवास्तव ) -  शिव की नगरी काशी महाशिवरात्रि पर रात जागेगी। काशी पुराधिपति भी 44 घंटे तक अनवरत भक्तों को दर्शन देंगे। शुक्रवार की मंगला आरती के बाद से शनिवार की मध्यरात्रि तक का समय भक्तों के लिए ही होगा। शुक्रवार को महानिशा में चार प्रहर की आरती होगी। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बाबा के झांकी दर्शन की व्यवस्था की है। लिहाजा, बाबा का दर्शन बाहर से होगा। जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक गर्भगृह के प्रवेश द्वार पर लगे पात्र में किया जाएगा। मंदिर प्रशासन के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत गर्भगृह के चारों प्रवेश द्वारों पर पात्र लगाए गए हैं। अलग-अलग दिशाओं से आने वाले श्रद्धालु प्रवेश द्वार पर स्थित पात्र में जल और दूध चढ़ाकर दर्शन करेंगे। उधर, बृहस्पतिवार दोपहर बाद से ही भक्त पूरी तरह से भोले के रंग में रंग गए। हर-हर महादेव के जयघोष करते हुए वह मंदिर की ओर चल पड़े थे। पूर्वांचल भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मंदिर परिक्षे...

यूपी: प्रिंसिपल ने छात्रों को बताए नकल करने के तरीके, कहा- आंसरशीट के अंदर 100 रुपये का नोट डाल देना और.

Image
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में एक स्कूल प्रिंसिपल छात्रों को नकल करने के तरीके बताते हुए कैमरे में कैद हो गए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड एग्जाम मंगलवार से शुरु हो चुके हैं.  लखनऊ से 300 किलोमीटर दूर मऊ जिले में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के मैनेजर-कम-प्रिंसिपल प्रवीण मल का वीडियो एक छात्र ने बना लिया था. वीडियो उस वक्त बनाया गया, जब वह छात्रों को संबोधित कर रहे थे.  वीडियो में प्रिंसिपल कुछ अभिभावकों के सामने ही छात्रों को बोर्ड एग्जाम में नकल करने के तरीके बताते हुए दिख रहे हैं. एक छात्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिकायत पोर्टल पर इस क्लिप को अपलोड कर दिया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दो मिनट लंबे वीडियो में प्रिंसिपल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं चुनौती दे सकता हूं कि मेरा कोई भी छात्र कभी भी फेल नहीं होगा. उन्हें डरने की कोई बात नहीं है.' वीडियो में वह कह रहे हैं, 'आप आपस में बात कर सकते हैं और पेपर दे सकते हैं. किसी के हाथ न लगाएं. आप एक दूसरे से बोलते हैं ... यह ठीक है. डरो मत. आपके सरकारी स्कूल...

युवा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, मारवाड़ी युवा मंच की साधारण सभा

Image
बेंगलूरु.  मारवाड़ी युवा मंच स्टार्स बेंगलूरु शाखा की साधारण सभा की बैठक रविवार को जेसी रोड स्थित एक निजी होटल में हुई।  शुभारंभ मंच अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव नितेश टिबरेवाल, कोषाध्यक्ष मनीष गोल्याण, पूर्व अध्यक्ष सुशील बंसल एवं रौनक कुम्मत ने किया। शुरुआत मयुम स्टार्स अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद 9 सूत्रीय एजेंडा उपस्थित सदस्यों को वितरित किया गया। बैठक में आनंद सबके लिए, नारी शक्ति, कैंसर जांच को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना, अंग दान एवं रक्तदान को बढ़ावा देना, अमृतधरा, मेडिकल सुविधा आदि पर चर्चा की गई। उपस्थित कर्नाटक प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील बंसल ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न सेवा प्रकल्पों के बारे में सदन को बताया। सदन में उपस्थित मयूम स्टार्स के मुख्य सलाहकार रवि सिंघानिया ने बताया की युवा वर्ग को सामाजिक कार्यो में और अधिक बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में अंकुर धानुका एवं निशा धानुका ने बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट करवाया। संचालन ऋषभ सर्राफ ने किया। कार्यक्रम के अंत में अंकुर एवं निशा धानुका को पौधे...

जदिया में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

Image
रिपोर्ट-राजा कुमार जदिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रविवार को मिडिल स्कूल जदिया के परिसर में 84 वां ञिमूर्ति शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया इससे पहले श्रद्धालुओं ने झांकियों के साथ पदयात्रा निकाली जो बाजार मुख्यालय होते हुए मिडिल स्कूल  जदिया पहुंचकर महोत्सव का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक कुल देव सिंह, अनिल कुमार रूबी कुमारी सरिता कुमारी ने किया!  बीके सिमरन ने कहा कि जन-जन को ईश्वरीय संदेश प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का ज्ञान हम सब मनुष्य आत्माओं  तब पहुंच जाएं आने वाले निकट भविष्य में सत्य की देवी स्वराज का स्थापन हो जाए ताकि हम सभी मनुष्य आत्माएं देव आत्माओं के समान सुख शांति प्रेम दया आनंद और पवित्रता से भरपूर हो जाएं जिससे हमारा भारतवर्ष धन्य धन्य बन जाएं मौके पर अंजलि पारो दिनेश शांति लाडली निर्मला ज्योति शकुंतला शांति पूजा मनोज आदि शामिल थे।

पहाड़ी गांवों को उजाड़ने से बचाने को लेकर बैठक आयोजित

 गैर राजनीतिक संगठन उत्तराखंड नवनिर्माण सेना के गंगा मंथन प्रकोष्ठ  द्वारा 15 फरवरी 2020 को व्यापार मंडल सभागार मालिनी मार्केट कोटद्वार में पिछड़े पहाड़ों के उजाड़ते गांव वे पहाड़ में केंद्र सरकार द्वारा चकबंदी कराने को लेकर एक सभा हुई सभा में उपस्थित प्रवेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष महानगर महेंद्र पाल सिंह रावत उपाध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी संयोजक गंगा मंथन मोनू सैफ वे कुमारी हर्षिता आदि ने अपने विचार विमर्श रखें।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूडा स्वास्थ्य व जांचें उपचार निशुल्क कराए

Image
फफूडा, मेरठ -   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूडा  स्वास्थ्य मेला लगा जिसमें लखनऊ से आए डायरेक्टर साहब ने कहा आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगेगा जिसमें टीवी मलेरिया डेंगू दिमाग बुखार कुष्ठ रोग संबंधित जांचें व उपचार निशुल्क कराए जाएंगे और जिसमें तथा उन्होंने आशाओं तथा आंगनवाड़ियों को निर्देश दिया कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एवं उनके उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर लाएं !  ज्योति मैडम ने कहा यूपी सरकार का एक ही सपना स्वस्थ प्रदेश स्वच्छ प्रदेश हो अपना इसके अंतर्गत  आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए काॅमन सर्विस सेंटर की संचालक  अमरजीत ने कहा प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डन कार्ड इसमें 500000 का स्वास्थ्य बीमा है, इस आयोजन में आशा पारुल रानी  तथा आंगनवाड़ी रेनू वर्मा और अमरजीत रीना रेनू श्याम सिंह नेहा मनीष  सर्वती इत्यादि उपस्थित थे ! आशा मधुबाला रीना पारुल रानी रेनू कश्यप राजेन्द्र री सुंदरी सीमा देवी और आंगनवाड़ी राजेश रेनू वर्मा अमिता चांदनी

झारखंड: सुलभ शौचालय न होने से लोगों को हो रही परेशानी

Image
गिरिडीह।  जमुआ विधानसभा के अंतर्गत एक भी सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है,जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार एक तरफ विकास की बाते करती है तो दूसरी तरफ विकास के नाम पर ठगी हो रही है। लोगों का कहना है कि झारखण्ड सरकार को कदम उठाना चाहिए कि हर चौक चौराहे पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाए। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आगे कहा कि आज तक किसी भी प्रखंड मे सुलभ शौचालय की सुविधा नहीं है तो सरकार विकास का नारा कैसे देती है।

बाह को ज़िला बनाने के लिए जुटाएँगे एक लाख लोगों का समर्थन, बटेश्वर से विशाल हस्ताक्षर अभियान शुरू!

Image
बाह -   बाह को जिला बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान  शुरू हुआ है। तीर्थ स्थल बटेश्वर से टीम भारतीय द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद अभियान शुरू किया गया है। हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर अभियान में भाग लिया। पहले भी बाह को जिला बनाने की मुहिम चलती रही है। बाह को ज़िला बनाए जाने की माँग ने एक बार फिर ज़ोर पकड़ लिया है। रविवार को सुबह भारतीय टीम ने बटेश्वर पहुंच पहले मुख्यमन्दिर पर पूजा अर्चना के बाद बाह को जिला बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। बटेश्वर के मुख्य चौराहा और मुख्य मंदिर पर लोगों ने जिला की मांग को आगे बढ़ाया।  टीम भारतीय इस माँग को लेकर एक लाख लोगों का समर्थन जुटाने का अभियान आज से शुरू किया है।  इस अभियान के तहत बाह के सभी गाँवों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक किलोमीटर लम्बा कपड़ा तैयार किया जाएगा जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा। टीम भारतीय के घनश्याम भारतीय ने बताया कि बाह को ज़िला बनाने की माँग के पक्ष में ये विशाल हस्ताक्षर अभियान पहला क़दम है। जनजागरण के पश्चात एक विशाल आंदोलन खड़ा किया जाएगा और बाह के ज़िला...

जर जर होता शिक्षा के मंदिर,कक्षाएं स्कूल परिसर मे खुले आसमान के निचे चलने को मजबूर

Image
बारां, राजस्थान -   बारां जिले के सीसवाली  क्षैत्र के मूॅण्ड़ली गांव मे माध्यमिक विद्यालय हे , विद्यालय में दस कक्षाएं संचालित है गांव के स्कूल में अभी बच्चो के बैठने के लिए मात्र तीन ही कक्षा कक्ष है बाकी कक्षाएं बाहर पेड़ के निचे बैठती हैं और वहीं बैठकर पढना पढ रहा है अध्यापको को मजबूरी है कि पास पास कक्षाएं बैठने के कारण बच्चों व अध्यापकों को भी पढ़ाने में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है , विशेषकर बरसात के मौसम मे ज्यादा परेशानी आती है।दो तीन कमरे पहले के बने हुऐ हैं जो काफी पुराने है ओर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं छत की पट्टियां टुटी हुई है जगह जगह के पत्थर निकले हुऐ हैं ,यानि वह पुराने कमरे कुछ काम के नहीं है अब स्कूल में दो नये कमरों का निर्माण चालू हुआ है जो सांसद कोटे से काफी समय पहले से स्वीकृत थे इसके बाद भी तीन चार कमरों की ओर जरुरत है ताकि सभी कक्षाएं अपनी जगह बेठ सके , बरसात के समय बड़ी समस्या आती है बच्चों पढ़ने व अध्यापकों को पढ़ाने में कभी अन्दर तो कभी बाहर ऐसे ही चलता रहता है बारिश के समय,कभी कभार तो मजबूरन छुट्टी करनी पड़ती है समाज सेवक राकेश शर्मा, ज...

स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए डी.आई. जी, बरेली एवं पूर्व मंत्री, video देखिये

Image
रिपोर्ट-राजीव भटनागर          Bvc646522       दिल्ली क्राइम प्रेस शाहबाद। कस्बा सिरौली के ग्राम अंजनी क्षेत्र में स्थित डी.आर.एम इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बरेली,डी.आई.जी राजेश कुमार पांडे तथा क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने शिरकत की कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व मंत्री एवं विधायक धर्मपाल सिंह ने सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया उसके बाद विशिष्ट अतिथि धर्मपाल सिंह का माला पहना कर स्वागत किया गया।कुछ देरी से पहुंचे मुख्य अतिथि बरेली जोन के डी.आई.जी राजेश कुमार पांडे का प्रबंधक प्रदीप कुमार पांडे एव अन्य लोगो ने स्वागत किया उसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती गान की प्रस्तुति की उसके बाद अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्रों ने आए हुए मेहमानों तथा अभिभावकों का मन मोह लिया। जलवा जलवा तथा चक दे इंडिया की धुन पर छात्रों ने जमकर डांस किया तथा भगवान श्री कृष्ण तथा शंकर भगवान की झांकियों में नृत्य भी छात्राओं द्वार...

महाशिवरात्रि को लेकर कोतवाली शाहाबाद में हुई अमन कमेटी की मीटिंग

Image
  शाहबाद/रामपुर |  नगर कोतवाली में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज गणमान्य नागरिकों की एक मीटिंग बुलाई गई यह मीटिंग आगामी महाशिवरात्रि को लेकर की गई थी।  महाशिवरात्रि पर भोले विभिन्न नदियों से जल लाकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों पर चढ़ाते हैं जिससे उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।विभिन्न पवित्र नदियों से जल लाने वाले भोलों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसी उद्देश्य को लेकर आज यह मीटिंग बुलाई गई थी । मीटिंग में वेद प्रकाश शर्मा जी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अपवाह या गलत व्यवहार किसी से ना करें और यह त्यौहार खुशी पूर्वक मनाएं। शावेज खान और सलीम कुरैशी ने भी अपने शब्दों में त्योहारों को मिलजुलकर बनाने की एक दूसरे से अपील की ।रेखा रानी शर्मा , रेनू श्रीवास्तव, सलीम कुरेशी, भूकन लाल, शावेज खान,  मुकेश गुप्ता, अन्नु रावत, वेद प्रकाश शर्मा, राजकुमार सागर, अखलाक अंसारी, अनवार प्रधान,  मुनाजिर मियां, एसएचओ नरेंद्र त्यागी, एस आई इंद्रेश कुमार, एसआई अजीत सिंह , ढकिया चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे । मीटिंग का कुशल संचालन मुकेश कुमार गुप्ता ने...

बाह के शहीद चौराहे पर नम आँखों से पुलवामा के शहीदों को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Image
आगरा -    पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बाह के शहीद चौराहे पर लोग एकत्रित हुए। व्हाइट वॉलेंटियर एनजीओ तथा टीम भारतीय द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने मोमबत्तियां भी जलाईं।  इस दौरान लोगों का यही कहना था कि सरकार शहीदों के परिवारों को नज़रअंदाज़ ना करे। कार्यक्रम में सुशील भदौरिया, मुदासिर हुसैन , दुर्गेश, प्रवीन, प्रतीक शर्मा बब्लू भारतीय  आदि लोग मौजूद रहे। अमरीश शाक्य मोबाइल नंबर 8923232251 ईमेल sameerkumar192@gmail.com Bvc558230

सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश में स्टूडेंट फेडरेशन ने दी पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Image
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश -   आज दिनांक 14/2/2020 को छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए मेरा देश मेरा, वैलेंटाइन टाइटल के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में एस एफ आई मेरा देश मेरा वैलेंटाइन नाम से पुलवामा के शहीदों को याद कर रही है  शहीदों को याद करते हुए हमारा संगठन यह मांग करता है कि पुलवामा हमले की न्यायिक जांच करवाई जाए, पैरा मिलिट्री फोर्सेज के शहीद हुए जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए , पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को पेंशन की सुविधा दी जाए, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को घर के परिवारों को सरकार द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जाए। संगठन के जिला मंत्री सौरभ मिश्र और जिला अध्यक्ष सैफ अली खान ने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के सहादत के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए । एक तरफ मौजूदा सरकार सेना के नाम पर वोट की राजनीति करती है दूसरी तरफ सेना के अंदर जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं उस पर बजट खर्च करने से कतराती है देश के शही...

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासो का विभागीय सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम भुजपुरा में की खुली बैठक!

Image
कासगंज -  सिढ़पुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत भुजपुरा मे वित्तीय वर्ष 2018-19   2019-20 मे कराये गये मनरेगा द्वारा विकास कार्य जैसे इंटरलाकिंग/सी सी/नाली खड़ण्जा गूल खुदाई सम्पर्ग मार्ग और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासो  का विभागीय सोशिल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम सभा की खुली बैठक मे दस्तावेज व कार्यों की लम्बाई चौड़ाई व किस कामपर कितनी धनराशि खर्च हुई येसब सोशिल ऑडिट टीम के बी आर पी विशाल पाण्डेय खुली बैठक मे जनता के सामने अभिलेखो का ऑडिट किया! जिसमे कुछ लोगोने  नये आवासों व मनरेगा जॉव कार्डो की मांग की बैठक की अध्यक्षता मनरेगा जॉब कार्ड धारक सोनपाल सिंह ने की बैठक मे उपस्थित ग्राम प्रधान रीना देवी ने जनता से अपील की आपलोग अपने हक और अधिकारों के लिऐ अपनी आवाज उठाएंगे तभी आपके गांव का विकास होगा तभी आपको सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा बैठक मे मौजूद रोजगार सेवक सुनील कुमार  ग्रीश चंद्र अमरसिंह ओमकार पुष्पेंदर केदार ममता देवी शांति देवी वबिता मधुमाला राधा सोनेलाल निसार खां मोहम्मदराज लोचनसिंह रामगोपाल रामजीत विजय एवं समस्त ऑडिट टीम के सदस्य म...

पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारो को किया सम्मानित

Image
मधुबनी बिस्फी -    प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी जी द्वारा मीडिया कर्मी राकेश कुमार यादव को क्षेत्र में ईमानदारी, और काफी रिक्स कवर कर के उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर साथ में सहित पत्रकरो को पेन-डायरी से संम्मानित की। वहीं सभी पत्रकरो से बातचीत के दौरान कहा की राकेश जी इतने कम उम्र में और इतने कम समय में इतने अनुभवी और बेहतर कार्य कर रहें हैं हमें खुशी और गर्व हैं। और धन्यवाद देते हुए और आगे बढ़ने की कामना की। और मैं भी उनको धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनसे आग्रह किया कि क्षेत्र के विद्यालय में ध्यान दे कर बच्चो के भविष्य को सवांरे। 

वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों का सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

Image
उन्नाव -   पुलवामा हमले के शहीदों की स्मृति में शहीद अजीत कुमार आजाद आर फंड ट्रस्ट तथा डेवलपमेंट आफ सोशल वेलफेयर सामाजिक संस्था के संयुक्त सहयोग से वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों का सम्मान समारोह उन्नाव शहर के मोहल्ला लोक नगर चौराहा मोड़ पर कल 14-2-2020 को  होगा  । यह जानकारी सहित अजीत कुमार आजाद आर फंड ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजीत कुमार आजाद ने दी। रंजीत आजाद के अध्यक्षता मे एक बैठक इंडियन जायका होटल में आयोजित की गई ।इस बैठक के दौरान सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता  विशिष्ट अतिथि देवेंद्र  कुमार पांडेय जिलाधिकारी उन्नाव विशिष्ट अतिथि विक्रान्त वीर  पुलिस अधीक्षक उन्नाव विशिष्ट अतिथि स्क्वाडन लीडर मधु मिश्रा उन्नाव को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 10:00 से शाम 4:00 बजे तक होंगे ।कवि सम्मेलन रात 8:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस  बैठक में मुख्य रूप से शहीद अजीत आजाद आर्फन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत आजाद महामंत्री शेखर ए...

विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में एक विशाल ब्राह्मण महाकुंज का होगा आयोजन: बी के शर्मा

Image
गाजियाबाद -   गुरुग्राम विश्व ब्राह्मण संघ के चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा के निवास गुरुग्राम हरियाणा पर शिष्टाचार भेंट करते हुए विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि आगामी माह में विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान  में  एक विशाल ब्राह्मण महाकुंभ गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश ही नहीं विदेशों से भी विप्र बंधु महाकुंभ में भाग लेंगे । ब्राह्मण महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य विश्व के ब्राह्मण कुल को एकत्रित करना शिक्षा दीक्षा यज्ञ संस्कारों संस्कृति संस्कृत पर मुख्य चर्चा होगी सर्व ब्राह्मणों को एक मार्ग पर चलने का संकल्प मुख्य उद्देश्य होगा । इस अवसर पर ब्राह्मणों के अनेकानेक अतिसम्मानित संगठन विश्व ब्राह्मण संघ के नेतृत्व में कार्य करने का भी संकल्प लेंगे कार्यक्रम  परम श्रद्धैय ब्राह्मण कुल गौरव ब्राह्मण शिरोमणि पंडित मांगेराम शर्मा के नेतृत्व में संपन्न होगा।  इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पंडित आर डी शर्मा भूदेव दीक्षित सुभाष आदि रहे।

नगर पंचायत मारो में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टे वितरण किये है।

Image
बेमेतरा :- नगर पंचायत मारो में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत नजूल पट्टा एक हजार वर्ग फीट से कम वाले एकचलिस हितग्रही को वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एस डी एम श्री दिलेराम डहीरे नवागढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई कुर्रे उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी पार्षदगण बेनलाल भागवत लखन बेजी जांगड़े व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी व हल्क का पटवारी श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत कोटवार सुरेश संतोष और समस्त ग्राम वासियों के बीच संपन हुआ!